Summers can be so much fun! Sun bath on beaches, fishing, or simply having fun with friends in sunny weather. But it also have disadvantages like Skin tan, skin burn or pigmentation accompanied by itching or burning sensation. This can ruin your summer. Here in this video we have put together the best skin tan removal home remedies that will surely help you get rid of this. Watch the video to know more.
गर्मियों की चिलचिलाती धूप की वजह से अक्सर टैनिंग और पिंग्मेंटेशन की परेशानी हो जाती है. बेशक स्किन को धूप और प्रदूषण से बचाने के लिए आप सनस्क्रीन का इस्तेमाल करती हों लेकिन बावजूद इसके भी आपको कई स्किन परेशानियों का सामना करता पड़ता है। जिसकी वजह से आपकी स्किन का कलर असमान और जिस हिस्से में टैनिंग या पिंग्मेंटेशन की परेशानी होती है वहां ये डार्क नज़र आने लगता है.अगर आप भी स्किन टैंनिग और पिग्मेंटेशन की समस्या से परेशान है तो आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बताएंगे, जिससे आपकी ये परेशानी दूर हो जाएगी।